अमित शरन
बदलतास्वरूप फतेहपुर। आज कांग्रेस पार्टी ने शहर कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में एक समारोह का अयोजन कर नवनियुक्त शहर कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान कर उन्हे अपने दयित्यो का समुचित निर्वहन करने का संकल्प कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि गणों जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, जिला प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, राजेंद्र लोधी उर्फ राजू लोधी,संगठन प्रभारी राजन तिवारी एवं वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी ने सम्मानित पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ कांग्रेस के सिद्धांतो पर चलते हुए जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने को कहा। श्री महेश द्विवेदी ने कहा कि देश की राष्ट्र पति बंगाल की घटना में पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है परंतु मणिपुर में जब वहां का प्रशासन औरतों को नग्न कर आतताइयो के बीच छोड़ रहा था या प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी में मेडिकल छात्रा के साथ हुए कांड से उन्हें कोई दुख नही हुआ न ही उन्हें डर महसूस हुआ इसका अर्थ है कि वह भारत की नही भाजपा की राष्ट्र पति हैं। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक सैधांतिक पार्टी है एवं समता मूलक सिद्धांत पर कार्य करने वाली कांग्रेस ने सदैव देश के सभी वर्गो का हित चाहा है परंतु भाजपा ने धर्म एवं जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा देकर भारत को कई वर्षों पीछे धकेल दिया है जिसकी भरपाई एक कठिन कार्य है। समारोह में मुख्य रूप से पoरामनरेश महाराज,बिजेश मिश्रा,आदित्य श्रीवास्तव आनंद सिंह गौतम,शहाब अली अजय बच्चा, दीपक ज्योति श्रीवास्तव, फैसल अब्बास, रुद्र तिवारी, रोहित अवस्थी, हाजी वकील खान, अमित श्रीवास्तव, एतेसाम नकवी, शोभा दुबे, नजमी कमर, अंसुमन श्रीवास्तव, निजामुद्दीन, अब्दुल रज्जाक, रवि कांत शुक्ला, मनोज सविता, शावेज आलम अंसारी, अमीरूजजमा खान, असद, उस्मान खान, शाहरुख खान,हमादहुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal