नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना सन्तोष कुमार के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे थाना इकौना मय हमराह टीम उप निरीक्षक प्रयागदत्त चौबे थाना इकौना,महिला आरक्षी ममता थाना इकौना द्वारा मु.अ.सं. 327/23 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी रामधीरज पुत्र राममनोरथ,पत्नी रामसमुझ निवासीगण चयपुरवा दाखिला जगरावलगढ़ी थाना इकौना को उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal