रवि शर्मा बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील के अंतर्गत सभी गांवों में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर भक्तों ने पूरे गांव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पावन पर्व को मनाया। जन्मोत्सव के उपरांत भक्तों ने पारंपरिक तरीके से मटकी उठाकर गांव के प्रत्येक घर के मुख्य द्वार पर जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में भजन-कीर्तन, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने उत्सव में और भी जोश भर दिया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गांववासियों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और भगवान श्री कृष्ण के जीवन और उनकी लीलाओं पर आधारित इन कार्यक्रमों को देखकर भावविभोर हो गए। हर घर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal