राजेश सिंह अपराध संवाददाता
बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने दो निरीक्षक सहित 10 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण जनहित व प्रशासनिक हित किया है। कप्तान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक अरविंद कुमार को अपराध शाखा से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, निरीक्षक रामाशंकर राय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक से अपराध शाखा, उप निरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल को धानेपुर से चौकी प्रभारी बालपुर, उप निरीक्षक अमित यादव को थाना इटियाथोक से थाना उमरी बेगमगंज, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह को थाना खोड़ारे से कोतवाली देहात उप निरीक्षक, बालमुकुंद चौहान को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर, उप निरीक्षक प्रणयशील तिवारी को पुलिस लाइन से थाना छपिया, उप निरीक्षक कृष्णानंद पांडे को पुलिस लाइन से थाना इटियाथोक, उपनिरीक्षक रामविलास यादव को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर, उप निरीक्षक असगर अली को पुलिस लाइन से थाना परसपुर, उप निरीक्षक मोहम्मद तारीख सिद्दीकी को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, उप निरीक्षक भानु प्रताप मौर्य को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात स्थानांतरित किया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal