रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 46वां जन्माष्टमी महोत्सव आज बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर 46 वां दो दिवसीय भव्य आयोजन कल 25 अगस्त से शुरू होकर आज श्री गंगा प्रसाद शास्त्री इंटर कॉलेज की प्रांगण में सम्पन्न होगा। भारतीय संस्कृति की परंपरा में अपने आराध्य देव भगवान माखन मुकुंद लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण चंद्र जी का जन्मोत्सव अर्धरात्रि अष्टमी में भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी सोमवार 26 अगस्त 2024 को दो दिवसीय आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें पूर्व वर्षों की भांति मंडल स्तर की तथा रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़, वाराणसी, अयोध्या धाम से कई शास्त्रीय संगीतज्ञ, गायक कलाकार, संत, विद्वान, प्रवचनकर्ताओं को अर्गनल तबला वादकों द्वारा आमजनमानस को अपनी अपनी प्रतिभा बिखेर कर सभी को आनन्दित कर रहे हैं। इस दौरान आचार्य पंडित हौसला प्रसाद मिश्रा, पंडित राज किशोर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
