बदलता स्वरूप गोण्डा। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समूह-1 के पाठ्यक्रमों के छात्रों की दैनिक उपस्थिति आधार आधारित बायोमैट्रिक व फेश ऑथन्टिकेशन एटेन्डेंस सिस्टम के माध्यम से अबिलम्ब दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिससे छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति में कोई कमी न रहें। इस कार्य हेतु श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड को नामित किया गया है। सर्वप्रथम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रुप-01 के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधार आधारित बायोमैट्रिक-फेश ऑथन्टिकेशन एटेन्डेंस सिस्टम के माध्यम से 75 प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण होने की स्थिति में ही छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जायेगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद गोण्डा में 11 संस्थाएं है, जहां पर समूह-1 के पाठ्यक्रम संचालित है, हकीकुल्लहा चौधरी कालेज आफ फार्मेसी, गोण्डा, के०आर०एस० कालेज आफ फार्मेसी गोण्डा, मीना शाह इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट गोण्डा, नंदिनी नगर कॉलेज नवाबगंज, गोंडा, राजकीय महाविद्यालय, भवानीपुर कलां, गोण्डा, एस०सी०पी०एम० आयुर्वेद मेडिकल कालेज, गोण्डा, एस०सी०पी०एम० कालेज आफ फार्मेसी, गोण्डा, श्री एल०बी०एस० महाविद्यालय, गोण्डा, राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज, गोण्डा, आचार्य नरेन्द्र देव कालेज आफ फार्मेसी, बभनान, गोण्डा, नन्दिनी नगर कालेज आफ फार्मेसी नवाबगंज, गोण्डा, जहां पर
पाठ्यक्रम होंगे।
1-बी0ए0एम0एस0सी0
2-बी०बी०ए०
3-बी० फार्मा
4-एम0फार्मा0
5-बी0टेक
6-एम०फार्मा
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि शासन स्तर से छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आधार आधारित बायोमैट्रिक – फेश ऑथन्टिकेशन एटेन्डेंस सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज करने के लिए श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड को नामित किया गया है। संस्थानों में प्रत्येक माह उपस्थिति को छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्त्व संबंधित संस्था का होगा। बायोमैट्रिक उपस्थिति पर होने वाली धनराशि का वहन संबंधित शिक्षण संस्था व विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थानों के उपस्थिति प्राचार्य व प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि आधार आधारित बायोमैट्रिक-फेश ऑथन्टिकेशन एटेन्डेंस सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज कराने से सम्बन्धित उपकरण क्रय करने एवं श्रीट्रान इण्डिया लि० एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गोण्डा से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य कार्यवाही ससमय पूर्ण कर लें, जिससे शासन की मंशानुरूप आधार आधारित बायोमैट्रिक – फेश ऑथन्टिकेशन एटेन्डेंस सिस्टम के तहत छात्रों की उपस्थिति दर्ज हो सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
