बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता द्वारा थाना नवाबगंज पर सूचना दिया कि उसकी नाबालिक लड़की को विपक्षी द्वारा शादी का झांसा देकर दुराचार किया तथा शादी की बात करने पर जातिसूचक गाली देते हुए जान मारने की धमकी दे रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में पिन्टू विश्वकर्मा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त पिन्टू विश्वकर्मा को हरिवंशपुर रमईपुरवा रेलवे अन्दर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
