महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप सोहावल अयोध्या। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत सोहावल ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्ष रामअभिलाष यादव की अध्यक्षता में की गई पंचायत में पहुंचे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने ब्लाक अधिकारियों से वार्तालाप कर कहा कि हफ्ते में एक दिन ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को हर ग्राम सभा पंचायत भवन में बैठाया जाए और ग्रामीणों की समस्या को सुनकर निस्तारण किया जाए, हर ग्राम सभा में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का प्रधानमंत्री आवास डोर टू डोर जांच कर बनवाया जाए, हर ग्राम सभा में ज्यादातर नाली और नाला चोक हो गए हैं, बरसात को देखते हुए जल निकासी की सुविधा कराई जाए, सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम वासियों को लैट्रिग की सुविधा दिलवाई जाए जिससे गरीब ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके, छूट्टा जानवरों से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है खुलेआम रोड पर घूम रहे हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं इनको पकड़वाकर तत्काल गौशाला भिजवाया जाए और फरीद अहमद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन प्रशासन काम नहीं कर रहा है जो सुविधा सरकार द्वारा सही पात्र व्यक्ति को मिलनी चाहिए, वह सुविधा सही पात्र को नहीं मिल पाती इन सब समस्याओं का निस्तारण 15 दिन में नहीं किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन पर बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, पंचायत का संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, राकेश वर्मा ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से राजू निषाद जवाहरलाल तिवारी जगदंबा वर्मा आसमा बानो लालमति राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal