राम पथ से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू, फसाड का पालन न करने करने वालों पर लगेगा जुर्माना
विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। राम पथ पर अतिक्रमण का बोलबाला है। सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के चलने के लिए बने फुटपाथ पर अस्थाई दुकानदारों का कब्जा है। यहां तक कि सड़क आधी सड़क पर भी ठेले लगा रहा है। ऐसे में अयोध्या नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। सोमवार को अतिक्रमण हटाने का दूसरा दिन है। रविवार शाम को भी अतिक्रमण हटाया गया था। 18 दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई है। प्रशासन इससे पहले लगातार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दे चुका है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने चलाया अभियान, सोमवार सुबह अयोध्या सीओ अभिषेक तिवारी, राम जन्मभूमि थाना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ राम पथ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला।राम पथ पर एक तरफ से ठेला और अस्थाई दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। श्री राम अस्पताल, रेलवे रोड, राम जन्मभूमि के मुख्य गेट से लेकर लता मंगेशकर चौक तक जगह-जगह दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा कर रखा है। इससे राम नगरी आने वाले अन्य पर्यटकों के काफी परेशानी होती है। जिसके देखते हुए प्रशासन ने इनके खिलाफ यह अभियान चलाया है। पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। राम नगरी को सुंदर बनाने के लिए रामपथ पर फसाड व्यवस्था प्रशासन की ओर से लागू की गई थी। लेकिन मौजूदा समय में रामपथ के दोनों तरफ कई कारोबारी फसाड व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे है। प्रशासन ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की तैयारी में है। दुकानदार दुकान के आगे पन्नी, तिरपाल आदि टांग दे रहे है। नगर निगम ने ऐसे कारोबारियों से इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। फुटपाथ पर यदि होगा कब्जा तो लगेगा जुर्माना राम पथ पर बने फुटपाथ पर यदि अब दुकानदार कब्जा करते है। अथवा फुटपाथ पर दुकान लगाते है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।