बदलता स्वरूप फतेहपुर। डा० नवल किशोर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जनपद फतेहपुर में पशुओं की वास्तविक स्थिति का पता लगाने एवं उनके लिए बनाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पशुपालन विभाग ने 21वीं पशुगणना की शुरूआत 01 सितम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक पूरी किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद फतेहपुर में सितम्बर माह से 21वी पशुगणना कराए जाने हेतु तहसील स्तरीय उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी के पर्यवेक्षण में सभी सुपरवाईजरों एवं गणनाकारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 01 सितम्बर 2024 से गणनाकार पशुपालकों के द्वार पर जाकर मोबाईल ऐप के माध्यम से डाटा एकत्रित करेंगे। उक्त कार्य हेतु जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 34 सुपरवाइजर एवं 191 गणनाँकारों को पशुगणना के लिए चयनित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1513 गांव एवं शहरी क्षेत्रों में 174 वार्डों में पशुगणना का कार्य किया जाएगा। पशुगणना में गोवंश, महिषवंश के अलावा अन्य जानवरों की भी गणना की जाएगी। अतः सभी पशुपालकों से अनुरोध किया जाता है कि उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।