नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा गुमशुदा मोबाइल के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण,मोबाइल बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था तथा खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिको को सुपुर्द करने हेतु सर्विलांस टीम को निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी अपराध अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में सर्विलांस सेल टीम उप निरीक्षक नितिन यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल,आरक्षी अभिषेक कुमार सिंह,आरक्षी अमित पाल,आरक्षी अंकित सिंह ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर 50 मोबाइल विभिन्न जनपद,राज्यों से बरामद किया। सर्विलांस टीम ने खोये हुए इन मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-50 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग ,रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल मालिको को बुलाकर सुपुर्द किया। बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य 10 लाख 10 हजार रू0 है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal