कजरी तीज के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनहा पुलिस चौकी परिसर में आगामी त्यौहार कजरी तीज के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मल्हीपुर थाना प्रभारी जय हरि मिश्रा ने की,जिसमें विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से त्यौहार को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर त्यौहार को मिलजुल कर मनाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। समुदाय के नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र में शांति और सौहार्द का संदेश फैलाने का वादा किया। बैठक के अंत में थाना प्रभारी जय हरि मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी तरह की सामूहिक बैठकों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान बैठक में संस्थापक ॐ शिव सेवक संघ कांवरिया हरीश जायसवाल गांधी,बाबा ब्रम्हदेव जमुनहा बस स्टैंड चौराहा कमेटी के सह संस्थापक रमेश कुमार गुप्ता, राम नरेश साहू, गोविंद वर्मा, राम कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुनहा भवनियापुर अनवार आलम, ऋतुराज गुप्ता,विशम्भर लाल मौर्य, ठेलई विश्वकर्मा, प्रेम कुमार मौर्य, सत्य नारायण, मेराज खान, सोनू पाठक, नंद किशोर सहित कई अन्य हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।