बदलता स्वरूप गोंडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दलित की भूमि पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। जिससे दलित व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर है। बालपुर जाट तिलई पुरवा थाना कोतवाली देहात निवासी राजकरन पुत्र बद्री ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसके गाटे की भूमि 443 मिन जो काफी कीमती है प्रार्थी की भूमि पर विपक्षीगण काफी दबंग सर्कस किस्म के व्यक्ति हैं विपक्षगण राजकरन की भूमि को किसी भी हाल में कब्जा कर लेने पर उतारू हैं। दलित व्यक्ति राजकरन ने अपने खेत में मक्के की फसल की बुवाई की थी, विपक्षियों ने खेत में लगे मक्का की फसल को व खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाड़ के तार व बांस को उजाड़ दिया गया, लगभग 12 डिसमिल में लगी खड़ी मक्का की फसल को नष्ट कर दिया, दलित की पत्नी शांति देवी ने रोका तो विपक्षियों ने दलित की पत्नी को मूका थप्पड़ डंडे से मारा पीटा जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal