बेटे ने कर दिया बाप का कत्ल

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता की गला कसकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घटनास्थल से ही बाल-अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गिलौला थाना इलाके के चेतियामुरार के मोहरनियाडीह में 36 वर्षीय व्यक्ति की उसके नाबालिग बेटे ने ही गला कसकर हत्या कर दी। पता चला कि वह व्यक्ति शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों से मारपीट कर रहा था। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए उस व्यक्ति के नाबालिग बेटे ने लाठी-डंडों से उसे मारा और फिर रस्सी से गला कसकर अपने पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बारे में जानकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और लोग सहम गए। वहीं सूचना पर सर्किल ऑफिसर सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। इस बीच फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने मौके से बाल-अपचारी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। जबकि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।