पत्रकार के खिलाफ प्रधान संघ ने जिला अधिकारी को दिया शिकायती पत्र

बदलता स्वरूप फतेहपुर। अखिल भारतीय प्रधान संघ अमोली के प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विकासखंड परिसर अमोली में प्रधान संघ के ऊपर पत्रकार बंधु द्वारा आरोपित तथा नोटिस के संबंध में बताया कि जिस प्रकार से मेरे ऊपर विभिन्न अखबारों में बिना किसी ठोस जानकारी के तथा कटी नोटिस के संदर्भ में समाचार प्रकाशित किए गए, आज पढ़कर बहुत दुख हुआ और हृदय पीड़ा से भर गया, किसी भी पत्रकार द्वारा मुझे किसी प्रकरण में संदर्भ में जानकारी तक नहीं की गई तथा एक पत्रकार द्वारा विकासखंड परिषद में सुनसान समय पर मनगढ़ंत हुआ कूट रचित फोटोग्राफ एवं वीडियो बनाकर अन्य पत्रकार बंधुओ को गुमराह करके गलत व फर्जी समाचार पत्र बना कर अखबारों में प्रकाशित किया गया और अपने मोबाइल नंबर से विभिन्न मीडिया चैनलों व ग्रुप में वर्णन किया गया। जिससे मेरी व प्रधान संघ की छवि धूमिल की जा रही है, जो फोटो दिखाएं जा रहे हैं वह पूर्व के हैं और उस समय के फोटो व वीडियो है जब विकासखंड परिषद में स्थित कैंटीन एवं विकासखंड के समस्त ऑफिस भी बंद हो जाते हैं। वीडियो देखने से स्पष्ट होता है कि ना तो विकासखंड में कोई कर्मचारी है और ना ही वहां पर किसी प्रकार का वाहन खड़ा है। इससे स्पष्ट है कि वीडियो और फोटो बनाने वाले ने की। रचित नोटिस चश्पा कर प्रधानों की छवि को धूमिल करने का कार्य किया है ऐसी घटना को अनजाम दिया गया है 29 अगस्त को मेरी बुआ का देहांत हो गया था। इस कारण से मै सुबह 30 अगस्त को उनके दाह संस्कार में कानपुर चला गया था। इसी कारण से विकासखंड अधिकारी द्वारा दिनांक 30 अगस्त को बुलाई गई बैठक में उपस्थित नहीं रहा और रात में घर वापस आया राशन कार्ड के मेरे पास फोटो एवं वीडियो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है मेरे द्वारा ना किसी प्रकार की नोटिस संस्था को दी गई और ना ही मेरे हस्ताक्षर है। मेरा इस नोटिस से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। प्रधानों के बैठक के लिए विकासखंड में कोई संचित स्थान न होने के कारण प्रधान संघ द्वारा स्वयं अपने ढंग से कुर्सियां खरीद कर डलवाई गई जिसमें किसी भी व्यक्ति को बैठने के लिए मना नहीं किया जाता। उक्त कथित पत्रकार ने प्रधानों व अन्य लोगों को पत्रकारिता का रौब दिखाकर अवैध रुपये की मांग करता है व पैसे ना देने पर किसी तरह से झूठी खबरें वायरल करके सम्मानित प्रधानों को पीड़ित व बदनाम करता है। जांच कर ऐसे कार्य करने वाले तथा कथित पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए इस अवसर पर शिव शंकर सिंह प्रदीप कुमार पाल जय राम प्रेम इंद्रपाल राजकुमार सुरेंद्र सचान सुरेश सिंह मंगल शशि देवी अनीता सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।