सी.डी.ओ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

पेड़ो को बचाने हेतु निरन्तर सिंचाई के साथ ही देखभाल की भी करें उचित व्यवस्था : सी.डी.ओ.

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व में सम्पन्न हुई बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्षाकाल 2024 में जनपद में जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है, सम्बन्धित विभाग शत-प्रतिशत जियो टैगिंग करायें, जो वृक्ष लगाने के बाद सूख गये है, उन खाली स्थानों पर वन विभाग से पौधे लेकर पुनः वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पेड़ो को बचाने हेतु निरन्तर पानी से सिंचाई के साथ-साथ देखभाल की भी उचित व्यवस्था की जाय, ताकि पेड़ पौधो को बचाये जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कराये गये वृक्षारोपण की स्थलवार फोटोग्राफ एवं पौध संख्या की सूचना, एक पेड़ माँ के नाम से सम्बन्धित भारत सरकार के पोर्टल पर सम्बन्धित विभागों द्वारा अपलोड की किया जाए। शहरी क्षेत्रों मे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए। बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी डी.एन सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम समुझ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.पी. मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा. अनीता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।