बदलता स्वरूप गोंडा। विशाल मित्तल पुत्र राम औतार मित्तल निवासी 504 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने थाना को0 नगर पर सूचना दिया उडान पेमेंट सर्विस लिमिटेल कम्पनी के डायरेक्टर आदि 07 लोगो द्वारा जालसाज, बेइमानी, छलकपट व धोखाधड़ी करके एटीएम व आधार इनेबल पेमेन्ट सिस्टम लगवाने के नाम पर 15 लाख रूपये फ्राड कर लिए है। इसी प्रकार उक्त कम्पनी द्वारा 24 लोगो से और सम्पर्क करके रू0 65,64,400 का फ्राड किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था । आज थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अभियुक्त शान्तनू आनन्द पुत्र स्व0 महेश आनन्द निवासी FW 09/16B गोल्प स्टेट्स सेक्टर 65 गुड़गांव हरियाणा को उसके आवास FW 09/16B गोल्प स्टेट्स सेक्टर 65 गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal