राजेश सिंह
बदलता स्वरूप गोंडा। नेटवर्क की समस्या से परेशान बीएसएनल उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बताना उचित होगा कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज का दाम बढ़ाए जाने पर उपभोक्ता अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए बीएसएनल ऑफिस पहुंचने लगे। सिम पोर्ट हो जाने के बाद बीएसएनएल उपभोक्ता नेटवर्क न मिलने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं का कहना है कि हमने गलती कर दी सिम बीएसएनल में पोर्ट करा के, हम जहां थे वहां ठीक थे। इस प्रकरण को लेकर हमारे संवाददाता ने दूर संचार के जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर 94151 21314 पर संपर्क किया, तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर मिला। फिर हमारे संवाददाता ने जेटीओ नेटवर्क सुनील कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9455 54 4200 पर 5 बार संपर्क किया तब फोन मिला। उन्होंने बताया कि 4जी पर काम चल रहा है इसलिए नेटवर्क की समस्या आ रही है। जिसको बहुत ही जल्द दूर कर लिया जाएगा गौर करने वाली बात है की जब जिला प्रबंधक दूर संचार और जेटीओ नेटवर्क के के मोबाइल पर नेटवर्क नहीं रहता है तो आम उपभोक्ता नेटवर्क का लाभ कैसे पाएंगे कितना परेशान होंगे।