पवन जायसवाल
बदलता स्वरूप गोंडा। लायंस क्लब गोंडा सेवा के छठे अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर क्लब द्वारा अंगीकृत विद्यालय जेपी विद्या मंदिर में आज दोपहर 2:00 बजे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन एवं सेकंड वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परमजीत सिंह की उपस्थिति में सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं को डायरी एवं जूते का निःशुल्क वितरण क्लब की ओर से किया गया। जिस समय क्लब के अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन अजय मित्तल, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन बसंत कुमार नेवटिया, लायन डॉक्टर पीवी सिंह लायन डॉक्टर केके मिश्रा, लायन अरुण मेहरोत्रा, लायन विवेक लोहिया, लायन पवन जायसवाल, लायन अमित पांडे, लायन फरहान, लायन सुमन पांडे आदि उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा ने बताया कि अधिष्ठापन समारोह आज रात्रि आर के लान गीता इंटरनेशनल कैंपस में आयोजित किया गया है। जिसमें नवनिर्वाचित कमेटियों को शपथ दिलाई जाएगी एवं पूरे वर्ष में किए गए सेवा कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस समारोह में क्लब के करीब 12-15 जिलों के लोग शामिल हो रहे हैं, साथ ही लायन्स इंटरनेशनल क्लब के पीडीजी लायन कमल शेखर गुप्ता, पीडीजी लायन विशाल सिन्हा, पीडीजी लायन डॉक्टर मनोज रुहेला, लायन आर. सी. मिश्रा, लायन सुनील नेवटिया आदि बड़े-बड़े पदाधिकारी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

