महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। सितम्बर मंगलवार/ नूर कोल्ड स्टोरेज चिर्रा जगन पुर में गैस रिसाव के कारण क्षति हुई आलू की क्षतिपूर्ति के लिए राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारियों व उप निदेशक उद्यान गीता त्रिवेदी एवं कोल्ड स्टोरेज के मालिक एवं आलू किसानों के मौजूदगी में बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल गीता त्रिवेदी ने किया। बैठक में रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने आलू किसानों की तरफ से मांग किया कि गैस रिसाव के बाद जितने किसानों की आलू बर्बाद हुई है उन सभी किसानों को उनकी आलू मुहैया कराई जाय उप निदेशक के हस्तक्षेप के बाद नूर कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन सभी गैस रिसाव से प्रभावित किसानों को उनकी आलू जमा मात्रा व किस्म के अनुसार उपलब्ध कराने के लिए तैयार हुआ। एक लिखित समझौता हुआ कि कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन को जितने किसान मूल आलू जमा रसीद देंगे उनको गुणवत्ता पूर्ण आलू दे दी जायेगी। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष बलराम यादव, जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा, युवा रालोद प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा,युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा रालोद नेता अजीत वर्मा,राम जियावन वर्मा,शिव मंगल वर्मा, अनुराग सिंह, विनोद वर्मा,अमरचन्द वर्मा, घनश्याम वर्मा जीतलाल निषाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।