बदलता स्वरूप फतेहपुर। मनोज त्रिवेदी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर श्रीप्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र ननकऊ निवासी देवपुरा थाना साध जनपद कानपुर का दुर्घटना में पैर टूट गया है और वह उन्हें मार्ग में लावारिश मिले थे, जिन्हें जिला अस्पताल फ़तेहपुर में भर्ती कराया गया है, जो अर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिस पर जानकारी मिलने पर आज तुरंत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर खाने पीने का सामान, फ्रूटजूस, नमकीन, बिस्कुट्स, मक्खन ब्रेड आदि मरीज को उपलब्ध करवाया गया। साथ ही दुर्घटना में रक्त अधिक बह जाने के कारण 3 यूनिट ब्लड की आवश्यकता बताई गई जिस पर 1 यूनिट ब्लड मरीज के लड़के ने दिया, मरीज के पास ब्लड देने वाला और कोई नहीं था। रेडक्रॉस सोसाइटी से कल इन्हें 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा। मरीज श्रीप्रकाश द्वारा डॉ अनुराग का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रक्तकेन्द्र से रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य अशोक शुक्ला, ब्रजकिशोर, कौशल श्रीवास्तव, अर्णव श्रीवास्तव आदि लोग रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal