बदलता स्वरूप खगड़िया। सांसद राजेश वर्मा का निजी मोबाईल पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को साईबर थाना के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा के संज्ञान में मामला आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान पर साईबर थाना पुलिस एवं डीआईयू के संयुक्त छापेमारी में अभियुक्त बिट्टू कुमार जो अलौली थाना के मुजौना का रहने वाला है को एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया। छापामारी दल में शामिल थे साईबर थाना के अपर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार, डी आई यू प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पल्लव, डी आई यू के ही पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सिपाही रंजन कुमार तथा गोपाल मुरारी। मामला साईबर थाना में कांड संख्या 30/24 दर्ज़ कर लिया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal