अंतर्जनपदीय 03 शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है मोटरसाइकिल चोरी करने के तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। देर रात्रि थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर 02 अभियुक्तों कौशल किशोर उर्फ सचिन चौहान पुत्र गरीब चौहान व सूरज सिंह पुत्र अरविन्द सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी 02 अदद मोरसाईकिलों को बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान गिरोह के एक अन्य सदस्य शुभम सिंह को ट्रेंड्स माल से गायत्रीपुरम जाने वाले रोड से गिरफ्तार कर इन सभी की निशानदेही से चोरी की अन्य 13 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण आर्थिक लाभ कमाने हेतु मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। उक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर गोण्डा कचहरी से सी0डी0 डिलक्स मोटरसाईकिल यू0पी0 43 वाई 3847, गायत्रीपुरम फलहारी मंदिर के पास से हीरो एच एफ डिलक्स यू0पी0 43 ए0आर0 6865, गोण्डा कचहरी से स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल नं0-यू0पी043ए एक्स 4503, जिला अस्पताल से हीरो एच0एफ0 डिलक्स मोटरसाईकिल नं0- यू0पी043 एक्स 4269, जनपद अयोध्या से बजाज पल्सर नं0 यू0पी042ए0जेड07484 व 08 अन्य मोटरसाईकिलों को अन्य-अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में पूर्व में थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। इनको गिरफ्तार करने में प्रभारी एस0ओ0जी0 शादाब आलम, उ0नि0 अंगत सिंह थाना को0 नगर, उ0नि0 केदारराम एवं उनकी पूरी टीम शामिल थी। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रु0 10000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।