जागरूकता रैली को रवाना कर राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारम्भ –

बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण में सुधार के उद्देश्य से मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह : डीएम

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय पोषण माह का सांसद राम शिरोमणि वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा,विधायक रामफेरन पाण्डेय,विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा,सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा,सदस्य विधान परिषद डा.प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण माह प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जाता है, जिसका आज शुभारम्भ किया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का थीम अनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी रखा गया है। जिसके लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है, ताकि पोषण माह कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। पोषण अभियान के अन्तर्गत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को केन्द्रित करते हुए पोषण स्तर में सुधार किया जाएगा। पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण कराया जायेगा तथा सैम,मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान तथा सैम,मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जाएगा। इनके अलावा योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन) तथा पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, हेल्थ पार्टनर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं महिलाएं उपस्थित रही।