जमुनहा में शिव भक्तों द्वारा विशाल शिव जागरण का आयोजन

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील के अंतर्गत जमुनहा बस स्टैंड चौराहा स्थित बाबा ब्रम्हदेव स्थान पर शिव सेवक कांवरिया समिति द्वारा बुधवार को विशाल शिव जागरण का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक स्वर्गीय जग मोहन गुप्ता द्वारा आरंभ किए गए इस आयोजन को शिव भक्तजन निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं, और हर वर्ष यहाँ भव्य भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शिव भक्तों ने शिव जागरण और मनमोहक झांकी का आयोजन किया, जिसमें बालेश्वर एंड पार्टी और लखनऊ के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के दिलों को जीत लिया। शिव जागरण का कार्यक्रम शाम 8 बजे से आरंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा। वहीं कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों और भक्ति संगीत ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और शिव की महिमा का गुणगान किया। वहीं समिति के रमेश कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार मौर्य, राजेश कुमार विश्वकर्मा, सोनू पाठक, अमित सिंह राजपूत,पवन सिंह, ठेलई विश्वकर्मा सहित अन्य शिव भक्त आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन शिव भक्ति के प्रति समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है, और इसे हर साल और भी भव्य तरीके से मनाने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा।