नजूल की भूमि पर निर्माण जारी, प्रशासन मौन :राजेश सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर के राधा कुंड मोहल्ले में नजूल की भूमि पर निर्माण जारी है और प्रशासन मौन है मामला दयानंद नगर पांडे खास वार्ड नंबर 21 का है जहां नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। जिसकी शिकायत वार्ड सभासद आशीष मोदनवाल ने 31 अगस्त 2024 को सिटी मजिस्ट्रेट से लिखित प्रार्थना पत्र देकर किया है लेकिन अभी तक प्रशासन मौन है और कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस इस प्रकरण को लेकर हमारे संवाददाता ने सिटी मजिस्ट्रेट से जानकारी चाही तो उन्होंने दूरभाष पर बताया की फोटो भेजिए कार्रवाई की जाएगी समाचार लिखे जाने तक अवैध निर्माण जारी है।