बदलता स्वरूप गोण्डा। लायंस क्लब गोंडा सेवा का 6 वॉ अधिष्ठापन समारोह आर के लॉन गोण्डा मे सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. मुकेश जैन, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. आर सी मिश्रा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. परमजीत सिंह, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. डॉ मनोज रूहेला, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. विशाल सिन्हा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. कमल शेखर गुप्ता, ला. डी एस टोनी ने अपने उद्बोधन के समय लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि इसी तरह सभी लोग मिलकर गरीबों की सेवा करें। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को व नए सदस्यों को शपथ दिलायी गई, जिसमें अध्यक्ष ला. चंद्रकेश मिश्रा, सचिव ला. अरुण मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष ला. डॉ पी बी सिंह नए सदस्य कमल श्रीवास्तव, विवेक लोहिया, नितिन सिंघी, फरहान अहमद शौर्य जायसवाल, पुन्योदय सिन्हा आदि शामिल रहे। मंच का संचालन डॉक्टर के के मिश्रा व कार्यक्रम के संयोजक ला. अजय मित्तल व ला राजकुमार जायसवाल थे। उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मृणाल पांडे, बसंत नेवटिया, मुकेश अग्रवाल, अमित पांडे, सुशील जालान, संदेश गर्ग, शिव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश जायसवाल आलोक सिन्हा, अजीत सिंह सलूजा, पवन जायसवाल, शिवम् मिश्रा, दुर्गेश श्रीवास्तव, नितिन वाधवानी, संजय रस्तोगी, अजय गर्ग, डॉक्टर पी के शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, देवेंद्र जायसवाल, ज्योति पांडे, दीपक गुप्ता, अर्जुन सोनी, मनीष धनकानी, अमर किशोर अग्रवाल व लायंस क्लब बहराइच, बलरामपुर, गोंडा अवध के पदाधिकारी व सदस्य तथा अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।




