बदलता स्वरूप गोण्डा। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ चंद्र मोहन मिश्रा द्वारा महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मिले निर्देश के अनुपालन में गोंडा आरपीएफ पोस्ट द्वारा धरपकड़ तेज कर दी गई है। आज रेलवे सुरक्षा बल थाना गोण्डा द्वारा 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 21 अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया। जिनका चालान किया गया विदित हो की भारतीय रेल महिलाओं की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर सादे कपड़ों में पुरुष और महिला स्टाफ तैनात किया गया है और गोंडा स्टेशन पर विशेष नजर सीसीटीवी के माध्यम से भी रखी जा रही है, 22 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक 56 पुरुष यात्रियों का चालान महिला रेल कंपार्टमेंट में से उतार कर चालान किया गया है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान के दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, शमीम खान व अमरदेव सहित कई रेलवे पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
