अमित शरण बदलता स्वरूप फतेहपुर। पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन की मासिक मीटिंग का आयोजन 270 आवास विकास कॉलोनी कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष और संचालन कैप्टन मेवालाल वर्मा सचिव ने किया। आज की मीटिंग मे अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर में बहुत बड़ी संख्या में कोटेश्वर इंटर कालेज मे संगठन की उपस्थिति की सराहना की। साथ ही संगठन की विशेष कामयाबियों के बारे मे बताया की संगठन के कैप्टन एम.एल. वर्मा और सूबेदार चतुर सिंह के अथक प्रयास से सुमित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय नायक राम लाल वर्मा को और मिथलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय हवलदार अमर पाल सिंह की बिधवाओ को काफी समय के बाद पेंशन शुरू करवाने मे संगठन ने कामयाबी हासिल किया। गन नवीनी करन के मुद्दे को हाई कोर्ट मे पीटिशन दायर कर दिया गया है की बात कही। साथ ही संगठन मे जनपद का स्थापना दिवस 25सितम्बर को मनाने के बारे मे सभी के बिचार लिये गये। आज की मीटिंग मे संगठन मे नये मेहमान के तौर मे नायब सूबेदार जागेश्वर को फूल माला कैप बैच पहना कर स्वागत किया गया, साथ ही 17 सदस्यों को बिशेष सदस्य की उपाधि देकर फूल माला और संगठन की पट्टीका पहना कर स्वागत किया गया। अंत मे संगठन द्वारा सूबेदार आर के मिश्रा, सूबेदार सुरेंद्र सिंह कछवाह, सयोजक नायब सूबेदार अरुण प्रकाश द्विवेदी, नायब सूबेदार अयोध्या प्रसाद नायब सूबेदार सुरेश बहादुर सिंह हवलदार गंगासागर को फूल माला पहना कर और केक काट कर सभी ने जन्मदिन की शुभकामनायें दी। आज की मीटिंग मे सूबेदार अनिल कुमार शुक्ला सूबेदार मेजर सीबी शुक्ला कैप्टन डीसी शुक्ला सूबेदार आरके मिश्रा कप्तान दिनेश कुमार सुरेश यादव कैप्टन कोमल सिंह एके द्विवेदी सूबेदार मेजर बीबी तिवारी सूबेदार मेजर सीएल पाल सूबेदार चतुर सिंह सूबेदार सुरेंद्र सिंह कैप्टन धर्मपाल सिंह कैप्टन राम प्रताप सिंह भदोरिया कैप्टन जय नंद दबेदी हवलदार एसपी तिवारी हवलदार एपी द्विवेदी हवलदार राजबहादुर यादव हवलदार गंगा प्रसादनायब सूबेदार राम किशोर बाजपेई हवलदार अशोक कुमार सूबेदार अनिल कुमार अवस्थी नायक जियालाल नायब सूबेदार राम प्रकाश कुशवाहा कैप्टन रुद्रा पाल हवलदार गंगासागर नायक सूबेदार शिवदास सिंह नायब सूबेदार अयोध्या प्रसाद नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह सिपाही हरिश्चंद्र त्रिपाठी नायक शिवकरण सिंह नायक सूबेदार सुभाष सिंह नाइट सुविधा धर्मेंद्र दीक्षित नायब सूबेदार राम सिंह यादव नाच सुधार उमेश कुमार जेडब्ल्यूओ रमेश चन्द एमडब्लयूओ साकिर अली नायक शिवकुमार पाल नायक जागेश्वर नायक अजय कुमार सिंह कैप्टन दयाशंकर शुक्ल कैप्टन बीके त्रिवेदी और काफी संख्या मे पूर्व सैनिक सम्मलित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal