अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन द्वारा की गई अपील

अमित शरन फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमा करता परिवार ने बैठक कर विभिन्न कंपनियों में डूबी हुई जमा रकम का भुगतान लेने हेतु अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन करने वालों द्वारा जनपद वासियों से अपील की है कि समस्त कंपनियों में जमाधान वापस न होना निवेशकों की सबसे बड़ी समस्या है, भारत सरकार ने निवेश की जमा राशि वापस करने के लिए अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019 buds act 2019 बनाकर 180 दिन में भुगतान की गारंटी दी है। सभी निवेशकों से आग्रह है कि आप लोग का पैसा वापस करने के लिए दिल्ली से चलकर जमा करता परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद आ रहे हैं। कंपनियों में जमा पूंजी मजदूर किसान व्यापारी सरकारी कर्मचारी वकील पत्रकार आदि सभी का पैसा जमा है। सभी लोग अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन में पहुंचकर सरकार से डूबी हुई जमा राशि वापस ले, सभी कंपनियों की चल अचल संपत्ति सरकार के कब्जे में है यह आंदोलन रात दिन चलता रहेगा, जब तक सरकार भुगतान नहीं कर देती। इस असहयोग आंदोलन में मजदूर किसान व्यापारी सरकारी कर्मचारी वकील पत्रकार विधायक सांसद सामाजिक संगठन महिला पुरुष सभी आमंत्रित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृतलाल राकेश कुमार साहू माता डिंपल प्रजापति प्रेम कुमार दीपक कुमार सैनी मणिलाल रामशरण दास राजकुमार गुप्ता अंबिका प्रसाद विनोद कुमार जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।