करंट की चपेट से युवक झुलसा, इलाज के दौरान मौत

रवि शर्मा बदलता स्वरूप श्रावस्ती। निर्माणाधीन मकान में कार्य करते समय मजदूर को करंट लग गया था । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया था। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के मजरा कंधईपुरवा गांव निवासी भोला (30) पुत्र राम खेलावन जो मजदूरी करके परिवार को चलाता था। जो बीते शनिवार को इसी ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था,जिसके बगल से होकर हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई थी। वहीं कार्य करते समय सरिया को लेकर मजदूरों द्वारा मकान के ऊपर चढ़ाया जा रहा था, कि तभी अचानक लोहे की सरिया जाकर विद्युत हाईटेंशन लाइन को छू गयी। जिससे सरिया हाथ में लिए भोला करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया था। जिसको आनन-फानन में लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती करवाया और जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था लेकिन हालत में सुधार न होता देखकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया था। वहीं लखनऊ जाते समय भोला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।