बदलता स्वरूप गोंडा। थाना खोड़ारे अंतर्गत एक नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।थाना खोड़ारे क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना खोड़ारे में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की अपनी सहेली के साथ स्कूल पढने गयी थी लेकिन स्कूल के बाहर से ही विपक्षी अनस व शादाब द्वारा दो अज्ञात लोगो के साथ मिलकर मेरी पुत्री व उसकी सहेली को जबरन अपहरण कर उनके साथ दुराचार किया गया है। वादी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अभियुक्त अनस पुत्र अबुल कलाम, 02. शादाब अहमद पुत्र स्व0 सोहराब अली चन्द्रदीप घाट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
