बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले अत्याचार के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज 27 को आक्रोश रैली

बहराइच। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज 27 अगस्त को शहर में आक्रोश रैली निकालेगी। सर्व हिन्दू समाज ने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बैठक रखी। आज थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह व नगर संघ चालक गोविंद शेखर ने श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी के लोगों की बैठक में कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं के साथ बर्बरता बरती जा रही है। हमले के साथ घोर अत्याचार हो रहा है।इस अत्याचार से बचने भारत के बार्डर पर हिन्दू रूके हैं। इन्हें आने नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने अन्य समाज के लोगाें को प्रवेश दिया था। इसी तरह हिन्दू समाज के लोगों को भी भारत लौटने के लिए सेना को छूट देनी चाहिए। क्योंकि सरकार ने बार्डर में सेना की तैनाती कर रखी है।बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त को सुबह बजे महाराज सिंह इंटर कॉलेज से कलेट्रेट तक सर्व हिन्दू समाज बैनर तले आक्रोश रैली निकाली जाएगी। बैठक में सर्व हिन्दू समाज के श्याम करण टेकड़ीवाल,संतोष कुमार अग्रवाल,पी० डी० गुप्ता,ध्रुव कुमार ,निशा शर्मा,सिद्धार्थ सिंह,अभिषेक गुप्ता,राजन सिंह,सूरज वाल्मीकि,उज्जवल गुप्ता,सुरेश गुप्ता,गप्पू,रामजी शुक्क ,दुर्गेश पांडेयजगद‌म्बा प्रसाद ,कमल शेखर गुप्ता,जय जय अग्रवाल,राहुल रायविनोद कुमार जायसवाल, दीपक सोनी दाऊ जी आदि उपस्थित थे।