अंकिता जैन जिले की नई सीडीओ

रामजन्म तिवारी : बदलता स्वरूप गोंडा। जिले की मुख्य विकास अधिकारी रहीं एम अरुन्मौली का शासन ने बुधवार रात तबादला कर दिया, उन्हें आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनके स्थान पर अंकिता जैन जिले की नई सीडीओ बनाई गई हैं। दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन आगरा डिफेंस स्टेट की मूल निवासी हैं, अंकिता जैन 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने वर्ष 2020 की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की थी। आईएएस बनने से पहले वह प्राइवेट जॉब में थीं। अंकिता इससे पहले कुशीनगर जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थीं, सीडीओ के तौर पर यह उनका पहला जिला है।