बदलता स्वरूप गोण्डा। आज उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था गोंडा की आवश्यक बैठक स्थानीय पेंशनर कक्ष, निकट जिलाधिकारी प्रांगण में के. बी. सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था गोंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक की शुरूआत करते हुए संस्था के मंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद के पेंशनर की सबसे ज्वलंत समस्या मेडिकल रिवर्समेंट की है, जिसका भुगतान न होने पर तमाम बुजुर्ग अवसाद में चले जाते हैं, पैसे के अभाव में उनका इलाज सुचारू रूप से नही हो पाता है, बैठक में तय किया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा से मिल कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। आगामी10 सिंतबर 24 को लखनऊ मे होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन मे भाग लेने वाले सदस्यों की सूची भी तैयार की गई है, जिसमें जनपद से करीब10 सदस्यों ने घोषणा की कि वे अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगें, अंत मे अध्यक्ष द्वारा समापन भाषण मे सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को संस्था के प्रति जागरूक होकर अपनी एकता को बनाए रखना है, और आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सभी को बैठक मैं आना चाहिए, इसबैठक मे कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव ने प्रांतीय अधिवेशन हेतु सदस्यों से शुल्क प्राप्त किया और इस बैठक मे बैजनाथ श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, घनश्याम मिश्रा, एम. के. त्रिपाठी, राजेन्द्र मिश्र, वीरेंद्र कुमार, बंशी लाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सीताराम पांडेय, परम दत्त, वी. पी. सिंह, राम अभिलाख वर्मा, देवाशीष बनर्जी, पटेश्वरी प्रसाद दिवेदी, मोहम्मद सईद, अनिल कुमार श्रीवास्तव इत्यादि पेंशनर्स ने भाग लिया।
