बदलता स्वरूप अयोध्या। गुप्तारघाट में नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी जिसके विरोध में पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे “पवन” ने नाविकों से मिलकर उनकी बात सुनी व अयोध्या प्रशासन से मांग की कि नाव चलाने पर तुरन्त रोक हटाया जाए, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि निषाद समाज के लोगो का यही नाव चलाना ही उनकी जीविका का एक मात्र सहारा है उसको भी अयोध्या प्रशासन ने 4 अगस्त से बंद करा दिया है, ये तानाशाही है, भारतीय जनता पार्टी बड़े उद्योगपति को बढ़ावा व गरीब लोगों को दबाना चाहती है, जिसको समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा निषाद समाज के हित में अनेकों काम किया, मछुआ आवास ऐसी कई योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में लायी गयी, आज भाजपा सरकार के मंत्री अपने समाज की आवाज नही उठा पा रहे वो खुद कह रहे है की हमारी कोई नहीं सुनता,समाजवादी पार्टी मांग करती है की जल्द से जल्द इनकी नावों को चलाने की अनुमति अयोध्या प्रशासन दे ।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद , जगदीश यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव, सूरज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रवि निषाद, राज निषाद विष्णु निषाद, संदीप निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, गोविंद निषाद, अनिल निषाद, लल्ला निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal