बीएसए ने बनवाया छात्र-छात्राओं का निःशुल्क दिव्यांगता प्रमाण पत्र*

*बदलता स्वरूप बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र महसी में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार व जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में तथा राम तिलक वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी महसी व राकेश कुमार मिश्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के उपस्थित में दिव्यांग बच्चों के यू.डी.आई.डी.कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त दिव्यांगता के 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों के सापेक्ष 07 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। शेष बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्पेशल एजुकेटर सारंगधर सिंह तथा चन्द्र भानु मिश्र, शोभा राम यादव, जय वीर सिंह ने सहयोग प्रदान किया।