बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद का चर्चित भूमाफिया मोहम्मद खलील व उसका पुत्र चांद बाबू कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं जो काफी दिनों से गैंगस्टर के आरोप में फरार थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी। मोहम्मद खलील के बारे में बताया जाता है कि वह एक टायर का पंचर बनाने का कार्य करता था और आज वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है जो गलत तरीके से अर्जित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 06/07 की रात्रि प्र0नि0 को0 नगर मनोज कुमार पाठक मय फोर्स रात्रि गस्त में रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि गैंगस्टर ऐक्ट के वांछित अभियुक्तगण मालवीय नगर स्थित अपने घर पर मौजूद है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश देकर 02 गैंगस्टरों मो0 खलील पुत्र अब्दुल हाजी नजीर व.चांद बाबू उर्फ तौफीक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक आपराधिक गिरोह है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु धोखाधड़ी करते हुए अचल सम्पत्ति का मारपीट कर अध्यासन करते है। इस गिरोह द्वारा जमीनों पर फर्जी बैनामा एवं धोखाधडी के अपराधों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त मो0 खलील पुत्र अब्दुल हाजी नजीर व चांद बाबू उर्फ तौफीक पुत्र मो0 खलील नि0 पटेल नगर मालवीय नगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार करने में प्र0नि0 मनोज कुमार पाठक थाना को0 नगर, उ0नि0 बृजेश गुप्ता, उ0नि0 दिनेश, म0उ0नि0 अर्पिता यादव, म0का0 ज्योति गौड़, हे0का0 राजकरन यादव, का0 दीपक सिंह, का0 अंगद शर्मा आदि शामिल रहे। इन अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है मोहम्मद खलील के ऊपर 12 मुकदमे और उनके बेटे के ऊपर 10 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
