बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। भूमि विवाद में कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चौकी क्षेत्र भंभुआ के अंतर्गत ग्राम अल्लीपुर गोकुला में आबादी की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पीड़ित माया देवी निवासी अल्लीपुर गोकुला ने बताया कि आबादी की भूमि जो उनके घर के सामने है। उसमें गांव के खुशीराम, पतानू, होली, छोटकऊ आदि ने मिलकर ससुर सम्मयदीन को सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिससे वह वहीं पर गिर पड़े जब वह बीचबचाव के लिए दौड़ी तो छोटकऊ ने मुझे भी लात, घूसों से मारने लगे। जिससे वह भी चोटिल हो गई। उसके बाद विपक्षी गाली देते हुए धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गई तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया फिर हम लोग थाना कर्नलगंज पुलिस के पास गए वहां पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने कहा कि आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को चोट आई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच व कार्रवाई चल रही है।