कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्के का विकास पहले से भी तेज गति के साथ किया जाएगा। इस हल्के में आगामी 5 सालों में पूरी योजना के साथ लोगों की जरूरतों के हिसाब से छोटी व बड़ी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा।पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ कुरूक्षेत्र को एक विकसित जिला बनाया जाएगा। इस जिले में थानेसर पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस हल्का में आगामी 5 सालों में किए जाने वाले विकास कार्यो को लेकर जल्द ही अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी और इससे पहले शहर के आम नागरिकों से भी उनकी मन की बात को जानने का प्रयास किया जाएगा।पूर्व राज्यमंत्री ने थानेसर हल्का के लोगों को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से सभी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और उनकी जो भी समस्याएं होगी उनका निरन्तर सामाधान भी किया जाएगा। इस हल्का के लोगों की समस्याओं का रोजना सुना जाएगा और नियमित रूप से उनका समाधान भी करवाया जाएगा। इस हल्का के लोगों को रत्तीभर भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को पहले की तरह थानेसर हल्का के विकास पर पूर्णत: ध्यान देना होगा। जो भी विकास कार्य लम्बित पड़े है उनको जल्द से जल्द पूरा करना होगा। इस मामले में लापरवाही न बरतें और गम्भीरता के साथ विकास कार्यो को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal