जर्जर भवन में संचालित होम्योपैथी चिकित्सालय, चिकित्सक और मरीज खतरे में

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरन्ट स्थित गिरन्ट बाजार में बने राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। वर्षों से रखरखाव के अभाव में भवन की दीवारें दरक चुकी हैं, और छत से प्लास्टर गिरने का खतरा बना रहता है। चिकित्सक ने बताया कि वे जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करते हैं। भवन की खराब स्थिति के बावजूद यहां प्रतिदिन दर्जनों मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों ने भी चिकित्सालय की जर्जर अवस्था पर चिंता जताई और कहा कि यहां इलाज कराने में हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सालय भवन का निर्माण कई दशक पहले हुआ था, लेकिन इसके बाद कभी भी उचित मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं किया गया। प्रशासन की उदासीनता के कारण भवन अब गिरने के कगार पर है। वहीं समाजसेवी असगर अली,रमेश यादव, राजेश यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीणों ने जर्जर भवन मे चल रहे इस चिकित्सालय के लिए नए भवन की मांग की है। ताकि चिकित्सक और मरीज सुरक्षित माहौल में चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकें।