विश्वकर्मा भगवान जयंती धूम धाम से मनाई गई जयंती हुआ प्रसाद वितरण

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या में कटरा मोहल्ला श्वेतांबर जैन मंदिर सामने स्थित सिद्ध पीठ श्री पांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम में गति वर्षों की भांति इस वर्ष भी वार्षिक विश्वकर्मा भगवान जयंती पर बृहद भंडारे का आयोजन के साथ-साथ देश के कुशल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हवन पूजन कर दीर्घायु होने की कामना किया भगवान विश्वकर्मा के माला फूल अर्पित करने व भोग लगाने के पश्चात उपस्थित संत महंत गृहस्थ एवं गणमन लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए विश्वकर्मा जयंती एवं भंडारे में पधारे संत महंत एवं गणमान्य लोगों को श्री पांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महेश दास ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर साथ ही दक्षिण भेंट कर स्वागत सत्कार किया श्री पांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम की पीठाधीश्वर महंत महेश दास ने बताया की विश्वकर्मा जयंती पर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हवन पूजन एवं भंडारे में पधारे अयोध्या के प्रमुख संत महंत एवं गण मान्य लोगों ने उपस्थित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया मुख्य रूप से महंत राम मिलन दास नागा राम लखन दास दिनेश दास प्रदीप दास हनुमान दास बजरंगदास सुधाकर दास आदि सैकड़ो संत महंत उपस्थित रहे विश्वकर्मा जयंती पर टेढ़े बाजार स्थित प्रधानमंत्री आवास निकट युवा नेता बंटी के नेतृत्व में विश्वकर्मा भगवान की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया साथ ही लोग प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए नजर बाग स्थित राम जानकी बासी मंदिरमे उमाशंकर के नेतृत्व में विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया संस्कृत संध्या का आयोजन किया गया उमाशंकर ने बताया 25 वर्षों से प्रतिवर्ष भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा भगवान की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उक्त अवसर पर संदीप राहुल सूरज अरविंद इंद्रजीत रामगोपाल गोलू सचिन कृष्णानंद आदि का सहयोग रहा।