परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डेहरास- कटहाघाट मार्ग पर सुसुंडा गांव के शिव मंदिर के पास सोमवार की रात में एक एसयूवी के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई,जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात क्षेत्र के रेवतावां गांव निवासी द्वारिकानाथ उपाध्याय ने बताया कि वह अपने साथी नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा नई बस्ती निवासी आशीष मिश्र, विनोद मिश्र, हरिनरायनपुरवा खैरा खास निवासी मुकेश पाठक व रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले विकास सिंह के साथ सोमवार रात आठ बजे डेहरास के लच्छन पुरवा निमंत्रण में जा रहे थे। डेहरास- कटहाघाट मार्ग पर सुसुंडा गांव के शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से बचने के चक्कर में एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे एसयूवी में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे डायल 112 की टीम के आरक्षी कयास गौड़ व आरक्षी चालक राजू यादव ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एसयूवी से निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजवाया,जहां सभी का इलाज हो रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal