बदलता स्वरूप सीतापुर। विकास खण्ड ऐलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत में तालाब के जीर्णोद्धार व नाली सड़क निर्माण को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच द्वारा जिलाधिकारी को पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष एस के तूफानी ने बताया कि ग्राम सेमौरा कलां के ग्रामीणों द्वारा पत्र लिखकर अपनी समस्या से संगठन को अवगत कराया गया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी संबोधित एक पत्र सौंपा गया। ग्राम पंचायत में मेन मार्ग जर्जर है ग्रामीणों का और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की गई और मामला सुर्खियों में भी रहा फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।जिसको लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच बैनर तले जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए विन्दुवार निम्न समस्याओं के समाधान हेतु जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। यदि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आगे आंदोलन करने को भी मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एडवोकेट संतोष कुमार, श्रेष्ठ कुमार सिंह, आदर्श राज, शैलेंद्र कुमार, तेजपाल, उमाकांत , विमल कुमार, विवेक कुमार, नीरज कुमार ,राज बहादुर मोनू कुमार सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
