चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से 01 मोबाइल फोन, 02 ई-रिक्शा की बैट्री व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बरामद

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली देहात अंतर्गत चोरी करने का एक आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। लल्लू प्रसाद पुत्र सुन्दर लाल ग्राम पड़री बल्लभ थाना को0 देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 देहात में लिखित तहरीर दी गयी कि गोण्डा-उतरौला मार्ग पर स्थित ग्राम विशवां गनेश से अज्ञात चोरों द्वारा उनके ई-रिक्शा की बैट्री चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें को0 देहात पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त तारा चन्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से से 01 वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन, 02 ई-रिक्शा की बैट्री व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।