अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्या के नेतृत्व में दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय दिलीप सैनी के शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की एवं उनको सांत्वना दी और हर तरह की सहयोग के लिए आश्वासन दिया। पत्रकार के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रदीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव मनोज पाल, महिला विंग जिला महासचिव माया गौतम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम किशोर विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष इमरान, कमला कांत मोर्य आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
