24 घंटे चला सहस्त्र घट का पाठ

गोण्डा। श्री नर्वदेशवर नाथ महादेव मंदिर रानी बाजार गोण्डा द्वारा अयोजित सावन के पावन महीने में सहस्त्रघट 24 घंटे जलाभिषेक के कार्यक्रम का आज समापन हुआ। बता दें कि कल दिनांक 09 अगस्त 2024 को दिन में करीब 12 बजे उज्जैन से आए हुए पुजारियों द्वारा मंत्रो उच्चारण सहस्त्रघट का पाठ 24 घण्टे तक किया गया। जिसमें उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी से लाए गए 2100 रुद्राक्ष तत्पश्चात वहा के मुख्य यजमान द्वारा रूद्राभिषेक कराया गया। उसके बाद बाबा के श्रृंगार का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद पूजे गए रुद्राक्ष का भक्तो में वितरण किया जाएगा। श्री नर्वदेशवर नाथ महादेव मंदिर रानी बाजार के महन्त शंभूनाथ, पूरन गुप्ता,राजू,रजत, विक्की,सोनू, अंकित, अजय,मंटू,अनिल, वैभव नारायन आदि लोग शमिल रहे।