रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। भिनगा तहसील के अंतर्गत राप्ती वैराज पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर उनकी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्राम प्रधान मो. आजाद के नेतृत्व में गांव के निसार अहमद, जमील खान, लहरी बाबू, भोला प्रसाद, अय्याज अहमद, और नफीस समेत क्षेत्र के अन्य किसानों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो. आजाद ने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित में अनेकों कार्य किए और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया। किसानों ने उनके सिद्धांतों और विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलते हुए कृषि को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्र के कई किसान और ग्रामीण जन मौजूद रहे। जयंती समारोह में क्षेत्रीय भाईचारे और एकता का भाव देखने को मिला, जिससे ग्रामीण समुदाय में चौधरी चरण सिंह के प्रति आदर और प्रेम की भावना झलकती है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal