चेतना पार्क में अधिकारियों ने किया पौध रोपण

बदलता स्वरूप गोंडा। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संचालित वनावरण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत गोंडा के पर्यावरण चेतना पार्क में ज्वाइंट कमिश्नर फूड देवीपाटन मंडल एसके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह व पत्रकार डॉ. ओंकार पाठक ने अपने सहयोगियों के साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौध रोपण किया।अधिकारियो ने इस दौरान सभी से अपने घरों के आस पास पौध रोपण करने की अपील भी किया। इस मौके पर एडवोकेट शत्रुघ्न मिश्रा, पीडब्ल्यूडी अभियंता अनिल कुमार यादव, व्यवसाई एसएन सिंह, राजस्व कर्मी व पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार दुबे आदि ने पौध रोपण किया। सभासद अभिषेक मिश्रा ने इस कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान पार्क में एक दर्जन से अधिक पौध रोपित किये गए।