कार्पेंटर्स मीट का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप फतेहपुर। शहर एक मैरिज हॉल में कार्पेंटर्स मीट का आयोजन क्रधा लैमिनेट्स की ओर से संपन्न हुआ। जिसमें कंपनी से अमित दास एवं शुभम अरोड़ा ने आकर माइका के थ्री फोल्डर 1एम.एम. व एक फोल्डर 8 एम.एम. के बारे में आए हुए लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम रेंज में यह बहुत बढ़िया क्वालिटी है। वही संतोष हार्डवेयर के संचालक सारांश गुप्ता भी मौजूद रहे। मीट में आए हुए लोगों को कंपनी की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई और कुछ उपहार भी दिए गए।